जामताड़ा: पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में हावड़ा, सियालदह, मालदा व आसनसोल प्रमंडल अंतर्गत चलने वाली सभी मेमू पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की मंजूरी मिल गई है।
जिसके तहत 31 अक्टूबर से इंटर स्टेट चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
जिसमें ट्रेन में बैठने की क्षमता के विरूद्ध 50 प्रतिशत यात्री सफर कर सकेंगे। बता दें कि आसनसोल से वर्द्धमान व हावड़ा की ओर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।
प्रतिदिन जामताड़ा,चित्तरंजन,करमाटांड़ व अन्य स्थानों से रेल यात्री सफर करते है। उन्हें बस से सफर करना पड़ रहा था, जो काफी महंगा साबित हो रहा था।