रेलवे के 11 लाख कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस भुगतान को मंजूरी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) को 78 दिनों के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस (PLB) के भुगतान को मंजूरी दी।

लगभग 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को PLB राशि का भुगतान किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता पर दशहरे की बोनस को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेलवे कर्मचारियों को दशहरे (Dusshera) पर दिए जाने वाले इस बोनस (Bonus) को मंजूरी प्रदान की।

कैबिनेट (Cabinet) के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि रेलवे (Railway) के 11 लाख 27 हजार कर्मचारियों उत्पादकता आधारित बोनस दिया गया है।

कुल 1,832 करोड़ रुपये का बोनस दिया जाएगा। यह 78 दिनों का बोनस के बराबर होगा। इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article