रांची: स्थानीय सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) का प्रयास रंग लाया और चांडिल (Chandil) और खलारी रेलवे स्टेशन (Khalari Railway Station) पर ट्रेन ठहराव की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई।
रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इस ठहराव के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है।
चांडिल रेलवे स्टेशन पर 3 ट्रेनों का ठहराव
संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने एक बयान जारी कर बताया कि खलारी और चांडिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को मंजूरी दे दी गई है।
चांडिल रेलवे स्टेशन पर 3 ट्रेनों का ठहराव और खलारी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित हुआ है।
1 मई से इस ट्रेन का ठहराव चांडिल में होगा
बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार चांडिल रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव 27 अप्रैल से होगा।
इसके अलावा यहां एक नई ट्रेन टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव भी दिया गया है। 1 मई से इस ट्रेन का ठहराव चांडिल में होगा।
इसके अतिरिक्त खलारी रेलवे स्टेशन पर रांची वाराणसी एक्सप्रेस (Varanasi Express) का ठहराव 28 अप्रैल से शुरू होगा।
रांची लोकसभा क्षेत्र को और भी कई सौगातें मिलने वाली हैं
इस मामले में स्थानीय सांसद संजय सेठ ने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता इन ट्रेनों के ठहराव की प्रतीक्षा कर रही थी।
इस दिशा में उनका भी अपने स्तर से लगातार प्रयास जारी था।
केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न स्तर पर उन्होंने इसके लिए अथक प्रयास किए, जिसका सुखद परिणाम आज सामने आया है।
बहुत जल्द ही रांची लोकसभा क्षेत्र (Ranchi Lok Sabha Constituency) को और भी कई सौगातें मिलने वाली हैं।