मेदिनीनगर: DC आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति (District Level Monitoring and Evaluation Committee) की बैठक हुई।
बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) अत्याचार निवारण अधिनियम (Prevention of Atrocities Act) के तहत मामलों की चर्चा हुई। इसमें 21 मामलों के लिए राशि भुगतान की स्वीकृति दी गयी।
पीड़ितों के बीच भुगतान करने का निर्णय लिया
जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांड एवं पुलिस प्रशासन की अनुशंसा प्राप्त मामलों को बैठक में रखा गया था, जिसमें राशि भुगतान के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए पीड़ितों के बीच भुगतान करने का निर्णय लिया गया।
जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू ने बताया कि 21 पीड़ित और पीड़िताओं के बीच 6 लाख रुपये की राशि भुगतान की स्वीकृति मिली है। यह राशि लाभुकों के बीच शीघ्र भुगतान की जायेगी।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू उपस्थित
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, पांकी, हुसैनाबाद और छतरपुर विधायक के प्रतिनिधि, चतरा सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।