बीजिंग: चिली ने 3 फरवरी को देश भर में कोरोनावारस टीका लगाना शुरू किया।
हाल ही में पहुंचाए गए चीनी कंपनी साइनोवैक बायोटेक द्वारा विकसित टीके से व्यापक तौर पर टीकाकरण अभियान में मदद मिली।
3 फरवरी को चिली के 16 बड़े जिले में फैले 1400 टीकाकरण केंद्रों में लक्षित लोगों को टीका लगाया जाना शुरू हुआ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पहले दिन 90 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए, 4 फरवरी को 87 से 89 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए, और बाद में टीकाकृत आबादी की आयु दिन-प्रतिदिन घटती जाती है।
चिकित्साकर्मी, चिरकालीन बीमारी रोगी, महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत राष्ट्रीय कर्मचारी आदि 3 फरवरी से ही क्रमश: टीका लगवाने लगे।
चिली के राष्ट्रपति मिगुएल जुआन सेबेस्टियन पिनेरा ने 3 फरवरी को आयोजित शुभारंभ रस्म में कहा कि महामारी से ग्रस्त 11 महीने के नाजुक समय गुजरने के बाद वैक्सीन चिली वासियों की रक्षा करेगी, और लोगों को वायरस के खतरे से बचा सकेगी।
इस बार चिली के इतिहास में सबसे व्यापक देश व्यापी टीकाकरण योजना है।
देश तक पहुंचाए गए और आने वाले दिनों में पहुंचाए जाने वाले चीनी कंपनी साइनोवैक द्वारा विकसित वैक्सीन ने इस योजना के निर्बाध कार्यान्वयन के लिए गारंटी दी।
बताया गया है कि चिली सरकार ने वर्ष की पहली तिमाही में 50 लाख लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई।
वर्ष के पूर्वार्ध में 1 करोड़ 50 लाख लोग टीका लगवाएंगे, जो देश की कुल आबादी का 80 प्रतिशत होंगे।
वहीं, कोलंबिया सरकार ने 3 फरवरी की रात को कहा कि देश के खाद्य और औषधि प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर देश में साइनोवैक कंपनी द्वारा विकसित वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी।
राष्ट्रपति इवान डुक माक्र्वेज ने उस दिन रात को एक महामारी-रोधी रेडियो व टीवी कार्यक्रम में कहा कि विशेषज्ञों द्वारा सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद देश के खाद्य और औषधि प्रशासन ने साइनोवैक कंपनी द्वारा विकसित कोरोनावैक को एक आपातकालीन उपयोग लाइसेंस प्रदान किया।
गौरतलब है कि कोलंबिया सरकार ने 20 फरवरी को बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्य शुरू करने का एलान किया।
संबंधित योजना के मुताबिक, चिकित्साकर्मी, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग, 60 वर्ष से कम आयु के चिरकालीन रोगियों, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों आदि समूहों के टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)