भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457 फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक की डिलीवरी की शुरुआत मार्च 2024 से अस्थायी रूप से घोषित की है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इसकी कंप्लीट डिटेल

News Aroma Media
4 Min Read

Aprilia RS 457: सितंबर 2023 में Piaggio India ने भारतीय मोटोजीपी में Aprilia RS 457 फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल को पेश किया था। जिसे कंपनी ने 8 दिसंबर को India Bike Week में लांच किया।

कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक की डिलीवरी की शुरुआत मार्च 2024 से अस्थायी रूप से घोषित की है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इसकी कंप्लीट डिटेल।

भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457 फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स - Aprilia RS 457 full-faired motorcycle launched in India, know price and features

इनती है कीमत

इस बाइक को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसकी कीमत (एक्स शोरूम, महाराष्ट्र) 4.10 लाख रुपये है। इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 15 दिसंबर 2023 से अप्रिलिया इंडिया (Aprilia India) की वेबसाइट के साथ-साथ पूरे भारत में Aprilia Motoplex Dealership  पर इस बाइक की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने इसकी Pre-Booking के लिए 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457 फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स - Aprilia RS 457 full-faired motorcycle launched in India, know price and features

Aprilia RS 457 की डिजाइन

अप्रिलिया आरएस 457 ट्विन-सिलेंडर सब-500cc सेगमेंट में लेटेस्ट मॉडल होगा, जिसमें कावासाकी निंजा 400 और निंजा 300 और जल्द ही लॉन्च होने वाली यामाहा आर 3 समेत कई अन्य मॉडल्स शामिल हैं। कावासाकी ने देश में नई निंजा ZX-4R की घोषणा की है, जो अप्रिलिया RS 457 से मुकाबला करेगी।

इस मोटरसाइकिल में बड़ी RS रेंज से मिलते जुलते कुछ स्टाइलिंग डिटेल्स को शामिल किया गया है। इसमें सिग्नेचर डबल फ्रंट फेयरिंग, एक स्लीक 2-इन-2 एग्जॉस्ट, बड़ी अप्रिलिया बाइक के समान Led Front  हेडलाइट, अंडरबेली साइलेंसर और एक नया 5-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Instrument Cluster) दिया गया है।

Aprilia का दावा है कि नई फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल में RS 660 का स्पोर्टी नेचर देखने को मिलेगा। हल्के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, नई Aprilia RS 457 मोटरसाइकिल में बेहतर कंट्रोल के साथ एडवांस तकनीकी (Advanced Technology) विशेषताएं देखने को मिलेंगी।

भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457 फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स - Aprilia RS 457 full-faired motorcycle launched in India, know price and features

Aprilia RS 457 की इंजन

इस नई स्पोर्टी मोटरसाइकिल में पावर देने के लिए एक लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन (Liquid-Cooled Parallel Twin-Cylinder Engine) दिया गया है जिसमें डबल कैमशाफ्ट टाइमिंग और पर सिलेंडर चार वाल्व हैं।

यह नया 457cc ट्विन-सिलेंडर इंजन 48bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इसमें 41 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन (USD Front Fork and Rear Monoshock Suspension) दिया गया है, दोनों प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ लैस हैं।

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इस फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक (Fully-Faired Sports Bike) में सुपरमोटो मोड और डुअल-चैनल ABS के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

भारत में लॉन्च हुई Aprilia RS 457 फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल, जानिए कीमत और फीचर्स - Aprilia RS 457 full-faired motorcycle launched in India, know price and features

Aprilia RS 457 का हार्डवेयर

इस मोटरसाइकिल में 17-इंच के Alloy wheels  हैं, जिसमें 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर सेक्शन टायर लगे हैं। RS 457 का वजन सिर्फ 175 किलोग्राम है, जो कि KTM RC  390 से सिर्फ 3 किलोग्राम अधिक है।

बाइक में Ride-By-Wire तकनीक के साथ 3 राइडिंग मोड और 2 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें Optional Accessory के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का TFT डिस्प्ले है। साथ ही एसिस्ट सिस्टम के तौर पर एक ऑप्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है।

Share This Article