आरा: भोजपुर जिले में सरेराह लूट और छिनतई की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
आरा शहरी क्षेत्र के नवादा थाना इलाके में कतीरा के निकट एक किसान से अपराधियों ने आज दो लाख रुपये अपराधियो ने लूट लिए हैं।
घटना उस समय घटी है जब किसान अपनी गाढ़ी कमाई के दो लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहा था।इसी बीच कतीरा के समीप बाइक सवार अपराधियो ने झपट्टा मार कर भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकालकर किसी दूसरे बैंक में पैसा जमा करने जा रहे किसान का रुपया उड़ा लिया।किसान के बैग में दो लाख रुपया था।
अपराधियो की इस लूट को देख किसान ने हो हल्ला शुरू किया और आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते अपराधी रुपयों से भरे बैग लेकर फरार हो चुके थे।कुछ लोगो ने अपराधियो का पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार अपराधी पकड़ में नही आ सके।
पीड़ित किसान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी शशिकांत चौधरी बताए जाते हैं जिन्होंने अपने साथ घटित घटना की एफआईआर नवादा थाना मे दर्ज कराया है।एफआईआर के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि हाल ही में आरा मोहनियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।असनी गांव के समीप लूट का विरोध कर रहे एक युवक को अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस घटना के बाद आरा मोहनियां एनएच पर अफरा तफरी मच गई थी और घण्टो सड़क जाम कर लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया था।अब आरा शहरी क्षेत्र में एकबार फिर लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियो ने पुलिस को चुनौती दी है।