आरा: भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बिहार के विकास से जुड़े मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र समस्या के निराकरण करने की मांग पर कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से इस प्रोजेक्ट का सर्वे कराने एवं आवश्यकता पड़ने पर सैटेलाइट इमेजिन का भी सहारा लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश जारी किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सर्वे में पूर्व नालों को चिन्हित व ओरिजिनल एलाइनमेंट अध्ययन कर ”सर्वे ऑफ इंडिया” सर्वे का कार्य पूरा करने के बाद गाद की सफाई का एक्शन प्लान भारत सरकार को उपलब्ध कराएगा।
राज्यसभा विवेक ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि अटल जी के कार्यकाल में इस टाल परियोजना पर बहुत गंभीर चर्चा हुई थी लेकिन वर्ष 2004 में सरकार न बनने के बाद यह परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई थी।
अब पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की भावना को देखते हुए दशकों से लंबित इस परियोजना की स्वीकृति दे दी है।
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र की समस्या के निराकरण के बाद पटना से जमुई तक के आधा दर्जन जिलों के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। यही नही देश के दाल का कटोरा के रूप में इसकी और अधिक पहचान बनेगी।
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र की समस्या के निराकरण को लेकर संवेदनशील निर्णय लेने और सर्वे का आदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाखों किसानों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
साथ ही संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह से मिलकर आभार भी व्यक्त किया है।