पानी के तेज बहाव में डायवर्सन बहा, अररिया-सिल्लीगुड़ी मार्ग हुआ बाधित

News Aroma Media
3 Min Read

अररिया: अररिया सिल्लीगुड़ी मुख्य मार्ग (Araria Siliguri Main Road) में NH 327E जीरो माइल के पास पानी के तेज बहाव में बना डायवर्सन बह गया, जिससे अररिया सिल्लीगुड़ी मुख्य मार्ग पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया है।

साथ ही जिला के 4 प्रखंडों का भी संपर्क भंग हो गया है।

यह सड़क जिले का लाइफलाइन है

डायवर्सन के बह जाने के कारण प्रशासन की ओर से इस सड़क पर गाड़ियों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

डायवर्सन के पानी के तेज बहाव में बह जाने के कारण अररिया से पश्चिम बंगाल (West Bengal) जाने का संपर्क टूट गया है।

इससे पहले जोकीहाट के पास एक पुल के धंस जाने के कारण बड़े वाहनों के परिचालन पर पहले से ही रोक थी लेकिन छोटे छोटे वाहनों का परिचालन हो रहा था लेकिन डायवर्सन के बह जाने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह सड़क अररिया जीरो माइल से ठाकुरगंज,बहादुरगंज होते हुए सिल्लीगुड़ी तक जाती है और यह सड़क जिले का लाइफलाइन कहलाता है।

वाहनों को पूर्णिया होकर डायवर्ट किया

सड़क का इस्तेमाल नौकरी पेशा करने वाले सहित कारोबारी और ग्रामीण जिला मुख्यालय आने के लिए करते हैं।

ऐसे में डायवर्सन के बह जाने से भारी मुश्किलातों का लोगों को सामना करना पड़ेगा।

जिला प्रशासन की ओर से जीरो माइल के पास वाहनों के आवाजाही को रोकने के लिए बेरेकेडिंग कर दी गई है।

सभी वाहनों को पूर्णिया (Purnia) होकर डायवर्ट किया जा रहा है।

प्रशासन की ओर से मौके पर पुलिस बलों की तैनाती

प्रशासन की ओर से मौके पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। डायवर्सन के बह जाने के कारण वाहन चालकों को 45 से 50 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर जाना पड़ रहा है।

साथ ही साथ जिले के जोकीहाट,कुर्साकांटा,सिकटी,पलासी प्रखंड के लोगों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग हो गया है।

डायवर्सन के बह जाने के कारण जिले के बिरजाभार,मिल्लतनगर,शरीफनगर सहित कई इलाकों में पानी का प्रवेश हो गया है।

जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।लोग जानमाल की रक्षा को लेकर ऊंचे या आश्रय स्थल के साथ अपने सगे संबंधियों के यहां जाने को विवश है।

अचानक पानी आने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Share This Article