राम मंदिर को बम से उड़ने की धमकी देने वाला युवक अरेस्ट, दाऊद इब्राहिम ग्रुप…

बिहार (Bihar) के अररिया जिले की पलासी थाना पुलिस ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला मंदिर (Ram Mandir) को 22 जनवरी को बम से उड़ाने की धमकी (Threat) देने वाले एक युवक को अरेस्ट कर लिया है।

Central Desk
1 Min Read

Araria Bihar News: बिहार (Bihar) के अररिया जिले की पलासी थाना पुलिस ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला मंदिर (Ram Mandir) को 22 जनवरी को बम से उड़ाने की धमकी (Threat) देने वाले एक युवक को अरेस्ट कर लिया है।

युवक स्वयं को विदेश में छुपे दाऊद इब्राहिम ग्रुप (Dawood Ibrahim Group) का आतंकी बता रहा है। वह पलासी थाना (Palasi Police station) क्षेत्र के बलुआ कलियागंज निवासी इब्राहिम का पुत्र इंतखाब है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए अररिया SP अशोक कुमार सिंह ने बताया गया है कि 19 जनवरी को एक युवक ने जो खुद का नाम छोटा शकील कह कर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के गैंग का आतंकी (Terrorist) बताकर पुलिस वाहन ER-RS के डायल 112 नंबर पर कई बार कॉल कर धमकी दी थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article