Arbaaz and Shura Khan Marriage: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर पर अरबाज और शूरा खान की शादी की खूब तैयारियां की गई थीं।
अरबाज-शूरा का विवाह समारोह करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। अरबाज खान की दूसरी शादी में उनके बेटे अरहान खान भी शामिल हुए। शादी के दौरान अरहान के कुछ Video सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
Love of Arbaaz And Aarhaan❤️#ArbaazKhan #SshuraKhan #ArhaanKhan https://t.co/8g1UycwzNe
— Vicky Bishnoi (@Vicky_____29) December 25, 2023
करीबी दोस्तों की उपस्थिति में आयोजित किया गया विवाह समारोह
इस शादी में अरबाज के बेटे अरहान (Arhaan) ने सबका ध्यान खींचा। अरहान ने अपने पिता की शादी में ब्लैक सूट पहना था। समारोह के दौरान अरहान बेहद खुश नजर आ रहे थे। शादी में अरहान ने अपने पिता अरबाज और सौतेली मां शूरा के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं।
इसी बीच अरहान का Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अरहान अपने पिता की दूसरी शादी में गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। अरबाज इस दौरान अरहान का वीडियो बनाते नजर आए। उन्होंने इस शादी में डांस भी किया।
अरबाज-शूरा का विवाह समारोह परिवार और फिल्म उद्योग के करीबी दोस्तों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। जिसमें रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी (Raveena Tandon and Rasha Thadani) भी शामिल हुईं। इसके अलावा फराह खान, साजिद खान, रितेश और जेनेलिया देशमुख अपने बच्चों के साथ मौजूद थे। इसका VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल है।