अरबाज की नयी दुल्हनिया शूरा की खूबसूरती से जगमगा उठा ससुर सलीम खान का घर

इन तस्वीरों में से एक बहुत ही खूबसूरत और शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है, जिसमें घर की नई बहू शूरा अपने ससुर जी सलीम खान के साथ बैठकर बातें करती दिख रही हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Arbaz Khan Marriage : लंबे समय से बहुओं के बिना सूना घर एक नई दुल्हन (New Bride) का स्वागत करता दिखा। अरबाज खान ने बीती रात रविवार को धूमधाम से शादी रचाई और इस मौके की ढेरों झलकियां सामने आई हैं।

इन तस्वीरों में से एक बहुत ही खूबसूरत और शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है, जिसमें घर की नई बहू शूरा अपने ससुर जी सलीम खान (Salim Khan) के साथ बैठकर बातें करती दिख रही हैं।

अरबाज की नयी दुल्हनिया शूरा की खूबसूरती से जगमगा उठा ससुर सलीम खान का घर - Father-in-law Salim Khan's house shines with the beauty of Arbaaz's new bride Shura.

मेहमानों की हैं कई तस्वीरें

इन तस्वीरों में पार्टी के अंदर किस तरह के इंतजाम किए गए थे उसकी झलकियां भी सामने आईं हैं। इस शादी में मेहमानों के लिए Dining का जो नजारा है वो बेहद शानदार है।

अरबाज की नयी दुल्हनिया शूरा की खूबसूरती से जगमगा उठा ससुर सलीम खान का घर - Father-in-law Salim Khan's house shines with the beauty of Arbaaz's new bride Shura.

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा दूल्हा-दुल्हन के अलावा शादी में पहुंचे मेहमानों की कई तस्वीरें हैं, जिसमें वे अरबाज और शूरा के साथ पोज देते दिख रहे हैं।
बता दें कि शूरा से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) को डेट कर रहे थे।

करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए। इससे पहले अरबाज ने मलाइका अरोड़ा संग शादी रचाई थी और 19 साल की शादी दोनों ने साल 2017 में खत्म कर ली थी।

अरबाज की नयी दुल्हनिया शूरा की खूबसूरती से जगमगा उठा ससुर सलीम खान का घर - Father-in-law Salim Khan's house shines with the beauty of Arbaaz's new bride Shura.

‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ पर डांस

एक तस्वीर में शूरा यूलिया वंतूर के साथ पोज़ देती दिख रही हैं। इसके अलावा अपनी शादी पर अरबाज खुद Perform करते भी दिख रहे हैं।

अरबाज की नयी दुल्हनिया शूरा की खूबसूरती से जगमगा उठा ससुर सलीम खान का घर - Father-in-law Salim Khan's house shines with the beauty of Arbaaz's new bride Shura.

शादी की इन झलकियों में सलमान खान का भी Video सामने आया है जिसमें वह मेहमानों के बीच घिरे हैं और अपने ही गाने ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ पर जमकर डांस कर रहे हैं।

Share This Article