रांची: कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी मोड़ के पास एक नाबालिग की हत्या का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग पंचर के दुकान में मजदूरी करता था।
उसकी उम्र 15 वर्षीय बतायी जा रही है। नाबालिग की पहचान अरबाज अंसारी के रूप में हुई है। जिसकी हत्या शुक्रवार रात की गई है।
हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा कि हाशिम मार्केट का रहने वाला अमन अंसारी 4-5 युवकों के साथ किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था।
इसी दौरान अमन ने इस्माइल मिया के बेटे अरबाज की छाती पर चाभी से वार कर दिया। इसमें चाबी का नुकीला भाग अरबाज के दिल के सामने लग गया।
अरबाज चाभी के वार से गिर गया
अरबाज चाभी के वार से गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही अरबाज की मौत हो गई।
हालांकि आसपास के लोगों की मदद से अरबाज को कांके जेनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अरबाज कांके में वेटनरी रोड स्थित राजू के टायर पंचर दुकान में मजदूरी करता था। वह मांडर का रहने वाला था।
फिलहाल वह राजू के मिल्लत कॉलोनी स्थित घर पर रह रहता था। जबकि आरोपी अमन अंसारी भी रहता था।
अमन मूल रूप से कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू का रहने वाला है। फिलहाल वह हाशिम मार्केट के समीप किराये के मकान में रह रहा है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रहे हैं।