नयी दिल्ली: स्टील निर्माता कंपनियों आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील के संयुक्त उपक्रम आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया ने जम्मू कश्मीर में अपना कारोबार विस्तार करते हुए अपना पहला रिटेल आउटलेट हाइपरमार्ट खोला है।
संयुक्त उपक्रम के मुताबिक हाइपरमार्ट विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों को आसानी से और शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण स्टील उत्पाद की आपूर्ति करने में सहायक साबित होगा।
हाइपरमार्ट में हर प्रकार के स्टील ग्रेड उपलब्ध होगा और जम्मू कश्मीर में ग्राहकों को अपनी मांग के अनुसार उत्पाद मिल सकेगा।
जम्मू कश्मीर के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर ने हाइपरमार्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गत एक साल में क्षेत्र में आर्थिक और औद्योगिक विकास की गति काफी तेज हुई है।
विभाग को करीब 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं और ऐसे में आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील के यहां आने से आधारभूत ढांचे और औद्योगिक विकास की दिशा में जरूर मदद मिलेगी।
संयुक्त उपक्रम के निदेशक एवं बिक्री एवं विपणन के उपाध्यक्ष एलेन लेग्रिक्स ने कहा कि प्रीमियम उत्पाद रंेज को जम्मू कश्मीर में उपलब्ध कराये जाने को लेकर उन्हें खुशी है।