रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के न्यायाधीश जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में बुधवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के एरिया कमांडर अभय जी उर्फ़ अभय यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
अदालत ने उसे 25-25 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत की सुविधा प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के पलामू जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC के स्वयंभू क्षेत्रीय कमांडर नक्सली अभय जी (Abhay Yadav) ने इसी वर्ष पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था।
फ़िलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। उसके ऊपर Palamu समेत झारखंड के अन्य ज़िलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।