चतरा: पुलिस ने TPC militant organization (टीपीसी उग्रवादी संगठन) के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। उसके पास थ्रीनॉट और गोली सहित अन्य सामान बरामद किया है।
इस संबंध में हंटरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के गया जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र के परसचुआ गांव निवासी वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सत्येंद्र (Virendra Bhokta alias Satyendra) उर्फ बिहारी जी इलाके में संगठन का विस्तार करने में जुटा था।
कमांडर वीरेंद्र गुप्ता पर बिहार झारखंड के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज
सूचना मिली थी कि वीरेंद्र भोक्ता हंटरगंज और रोशनगंज (Hunterganj and Roshanganj) के सीमावर्ती क्षेत्र में संगठन के विस्तार करने और लेवी वसूली के लिए घूम रहा है।
इसी सूचना पर पुलिस की टीम जावादोहर के नाला एवं जंगल के पास से एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया। एरिया कमांडर वीरेंद्र गुप्ता पर Bihar Jharkhand के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।