ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने स्पुतनिक-5 कोविड-19 वैक्सीन के लिए रूस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
राष्ट्रपति ने कहा, बुधवार को हमने अर्जेंटीना के लिए रूसी टीके के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
फर्नांडीज ने कहा, देश जनवरी और फरवरी में अर्जेंटीना में एक करोड़ टीके की खुराक प्राप्त करने में सक्षम होगा।
राष्ट्रपति ने जनता से इस बीच निवारक उपायों को जारी रखने का आह्वान करते हुए कहा, वैक्सीन ने महामारी का समाधान नहीं किया है और हमें पड़ोसी देशों और यूरोप में जो हो रहा है उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ है क्योंकि जोखिम बढ़ना जारी है।
अर्जेंटीना में 3 मार्च को कोविड-19 का पहला मामला दर्ज हुआ था और बुधवार तक यहां संक्रमण के 1,475,222 मामले दर्ज हो चुके थे जिसमें 40,222 लोगों की मौत भी शामिल है।