हरमू रोड जाम मामले में 15 नामजद, 50-60 अज्ञात पर केस दर्ज

News Update
2 Min Read
2 Min Read

Harmu Road Jam Case: अरगोड़ा थाना (Argora police station) क्षेत्र के हरमू रोड स्थित बिजली ऑफिस के पास गुरुवार को जलमीनार निर्माण के विरोध में हुए सड़क जाम मामले (Road Jam Case) में पुलिस ने 15 लोगों को नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

हेहल अंचल के निरीक्षक सुधीर कुमार जायसवाल (Sudhir Kumar Jaiswal) की लिखित शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जलमीनार के लिए नींव खुदाई का विरोध करते हुए स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए थे। इससे व्यस्त मार्ग हरमू रोड कई घंटे तक बाधित रहा और यातायात प्रभावित हुआ।

किन लोगों पर हुआ केस?

नामजद लोगों में शामिल हैं:
-रिंकू वर्मा और उनकी पत्नी
-संजीव कुमार, सचिन कुमार, कुंदन कुमार, उपेंद्र साहू
-हिना चौधरी, उपेंद्र चौधरी, सुशील राज, प्रदीप मछुआ
-बिंदेश्वर साहू, छोटू वाल्मीकि, होटल संचालक उदय
-मन्नू कुमार, संजय कुमार
इसके अलावा 50-60 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।

क्या है मामला?

हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जलमीनार के निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और खुले स्थान पर निर्माण को लेकर आपत्ति जताई। इसी विरोध के चलते वे सड़क पर उतर आए और हरमू रोड को जाम कर दिया।

यातायात प्रभावित, पुलिस की कार्रवाई

इस प्रदर्शन के कारण हरमू रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। पुलिस के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक सड़क खाली कराई।

Share This Article