अरहम अब्बासी ने ‘इमली’ को कहा अलविदा

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: इन दिनों स्टार प्लस के धारावाहिक इमली में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में आदित्य के जाने के बाद इमली (सुंबुल तौकीर खान) और आर्यन (फहमान खान ) की लव स्टोरी शुरू हो चुकी है।

आर्यन और इमली पति पत्नी के तौर पर साथ रहने लगे हैं। इस धारावाहिक को इन दिनों फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस बीच इस धारावाहिक को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है ।

दरअसल शो में आदित्य के भाई का किरदार निभा रहे अभिनेता अरहम अब्बासी (निशांत त्रिपाठी) ने शो को अलविदा कह दिया है।

इसकी जानकारी खुद अरहम अब्बासी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर दी है। इस पोस्ट में अरहम अब्बासी ने लिखा, पता ही नहीं चला कि कब ये सफर खत्म हो गया।

मुश्किल था लेकिन आप सभी लोगों के प्यार ने इसे आसान बना दिया। शुक्रगुजार हूं कि आप सभी लोगों का जिन्होंने मेरे किरदार को इतना प्यार दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

निशांत त्रिपाठी से कोई गलती हुई हो तो माफ करना। अजीब सा लग रहा है ये पोस्ट शेयर करते हुए… लेकिन ये किस्सा अब यहीं खत्म होने जा रहा है।

लव यू ऑल…। मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि आप ‘इमली’ को देखना बंद मत करना। इस शो को इसी तरह अपना प्यार देते रहना।

हालांकि, अब तक यह बात साफ़ नहीं हो पाई है कि अरहम ने ये शो क्यों छोड़ा।कयास लगाए जा रहे हैं कि अरहम धारावाहिक में अपने किरदार और रोल से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया।

Share This Article