Arjun Munda Nomination : मंगलवार को खूंटी लोकसभा सीट (Khunti Lok Sabha Seat) से BJP के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) समाहरणालय पहुंचे।
अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय जाकर नामांकन (Nomination) पत्र दाखिल किया।
इससे पहले उन्होंने कर्रा के सोनमेर मंदिर (Soanmer Mandir) और अंगराबारी (Angrabadi) में मत्था टेका।
समाहरणालय में नामांकन भरने के दौरान उनके साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto) और पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा भी थे।
नामंकन के बाद जनसभा को करेंगे संबोधित
Arjun Munda खूंटी से अपना नामंकन भरने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) मौजूद रहेंगे। यह जनसभा स्थानीय कोऑपरेटिव मैदान में दोपहर होगी।