रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने रविवार को प्रखंड स्थित एदेलहातु गांव के चुतरू गांव जाने वाली सड़क सोतिया पर तीन करोड़ की लागत पर प्रधानमंत्री सड़क योजना (PM Road Scheme) के तहत पुल निर्माण कार्य का आधारशिला रखी।
मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में गांव में शिक्षा स्वस्थ और विकास की योजना चलाई जा रही है, जिससे देश विकास की गति पर तेज आई है।
मोदी के नेतृत्व में गांव में फैल रही विकास रोशनी
मोदी के नेतृत्व में गांव में विकास रोशनी फैल रही है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य में ग्रामीणों को सहभागिता लेने की जरूरत है।
अर्जुन मुंडा ने उपस्थित ग्रामीणों को 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार की सरकार बनाने में भाजपा को फिर से मौका देने की अपील की।
ग्रामीणों की मांग पर अर्जुन मुंडा ने पेयजल के लिए चूंआ का निर्माण करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी शांडिल्य प्रखंड प्रमुख रामकुमार गोझू, मुखिया सीमा देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल महतो, युवा मोर्चा के जिला आदि मौजूद रहे।