अर्जुन मुंडा ने तोरपा में किया जलमीनार निर्माण कार्य का शिलान्यास

Central Desk
4 Min Read

खूंटी : जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पद्मभूषण कड़िया मुंडा और विधायक कोचे मुंडा ने शुक्रवार को तोरपा प्रखंड की बारकुली पंचायत में बहू ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना अंतर्गत जलमीनार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

जलमीनार का निर्माण 10 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत आयेगी और दो वर्षों में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक पूरे देश के हर घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि 2021 से आजादी की 75वीं वर्षगांठ का समारोह 2024 तक मनाया जायेगा और तक तक हर घर को बिजली, नल से पानी और हर व्यक्ति ककों पक्का आवास देने के लक्ष्य कों पूरा करना है।

उन्होंने कहा कि जब गांवों में पक्का आवास, सड़क, बिजली, शुद्ध पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी, तभी हमारा गांव आर्दश बनेगा और तब आदर्श भारत का सपना साकार होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि आने वाले चार वर्षों में गांवों की तस्वीर बदलनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा कि गांवों में जो विकास कार्य हो रहे हंै, उनकी निगरानी करना हर नागरिक का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजना का मतलब सिर्फ योजनाओं को पूरा करने से नहीं है, बल्कि इसका पूरा लाभ गांव वालों कोे मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि योजनाओें पर पूरा अधिकार गावं वालों का है।

योजनाओं का लाभ लेना उनका अधिकार है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि तोेरपा क्षेेत्र के विकास के लिए जो भी योजना उनके पास भेेजी जायेगी, उन्हें बिना विलंब के पूरा किया जायेगा।

उन्होेंने कहा कि विकास में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोई भी योजना किसी खास पार्टी के लिए नहीं होती, बल्कि इसका लाभ सभी को मिलता है। इसलिए इसमें राजनीति नहीं हो, राजनीति हो तो विकास की।

केंद्रीय मंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता को हिदायत दी कि गुणवत्ता में कमी न हो और योजना समय से पूरी हो।

इसके पूर्व विभाग के अभिययंता रावेल होरो ने जलापूर्ति योजना के तबनीकी पहलुओं की जानकारी दी और बताया कि इस योजना से बारकुली पंचायत के सभी नौ टोलों कें 1576 घरों में नल से जलापूर्ति की जायेगी।

काम सही ढंग से हो, यह सबकी जिम्मेवारी: कड़िया मुंडा

मौके पर पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना का कमा सही ढंग से हो, यह देखना हम सबों की जिम्मेवारी है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी दो-तीन वर्ष रहकर चले जायेंगे, पर योजना तो हमारी है। इसकी सुरक्षा और निर्माण की गुणवत्ता को देखना हमारा दायित्व है।

कड़िया मुंडा ने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि कुछ दिनों तक तो योजनाओं का लाभ लोगों का मिलता है, पर खराब होने के बाद उसे देखने वाला कोई नहीं होता।

इसलिए हमें ही सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी योजना जन सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता। इसलिए विकास योजनाओं में लोगों का सहयेाग सबसे महत्वपूर्ण है।

एक-एक बूंद पानी को बचाना है: कोचे मुंडा

विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है पानी। पानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जल के महत्व को देखते हुए एक अलग मंत्रालय ही बना दिया है।

उन्होंने कहा कि 2024 तक हर घर तक नल से जलापूर्ति करने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने में हमें सहयोग करना होगा। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृपा सिंधु बेहरा ने किया।

Share This Article