रांची: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने रविवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने बिरसा कॉलेज, खूंटी अंतर्गत संचालित महिला महाविद्यालय, खूंटी में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को विगत 30 माह से वेतन न मिलने की जानकारी दी।
उन्होंने राज्यपाल से शिक्षकों व कर्मचारियों को शीघ्र ही वेतन दिलाने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय की भी जानकारी दी।