रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से सोमवार को केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने राज भवन में मुलाकात की।
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपति के झारखंड आगमन के क्रम में खूंटी में आयोजित होने वाले ‘महिला सम्मेलन’ (‘Women’s Conference’) के संदर्भ में चर्चा की।