अर्जुन मुंडा 15 को करेंगे श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति खूंटी उप केंद्र का उद्घाटन

यह जानकारी SGVS अस्पताल के निदेशक डॉ निर्मल सिंह ने दी

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: जनजातीय मामलों (Tribal Affairs) के केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद (Khunti MP) 15 जून को पूर्वाह्न 11.00 बजे खूंटी-चाईबासा रोड (Khunti-Chaibasa Road) स्थित SGVS हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति खूंटी उप केंद्र (स्व केदारनाथ पोद्दार स्मृति प्रकल्प) का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर राज्यसभा के पूर्व सांसद समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

यह जानकारी SGVS अस्पताल के निदेशक डॉ निर्मल सिंह ने दी।

Share This Article