Arjun Munda Worship in Dewri Mandir : केंद्रीय मंत्री और खूंटी (Khunti) के सांसद अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने मंगलवार को तमाड़ (Tamad) स्थित सुप्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर (Dewdi Mandir) में पूजा-अर्चना की।
उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा और परिजनों सहित बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुंडा ने कहा कि माता का आशीर्वाद लेकर सभी के खुशहाली और समृद्धि की कामना की। माता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। केंद्रीय मंत्री के मंदिर पहुंचने की सूचना पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।