अर्जुन रामपाल ने पूरी की धाकड़ फिल्म की शूटिंग

Central Desk
1 Min Read

मुंबई : अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी आने वाली एक्शन फिल्म धाकड़ के लिए शूटिंग पूरी कर ली है। कंगना रनौत अभिनीत इस फिल्म में वह नेगेटिव किरदार में हैं।

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की पूरी टीम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसे उन्होंने वन हेल ऑफ ए फिल्म का कैप्शन दिया है।

इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, बेहद शानदार। उन टीमों में से एक जिनके साथ काम कर मुझे बेहद मजा आया।

शुक्रिया दोस्तों, अगले शेड्यूल तक आप सबको बहुत मिस करूंगा। हैशटैगरुद्रवीर एक पागलपन वाला किरदार है। हैशटैगधाकड़ एक बेहद रोमांचक फिल्म है।

अर्जुन पिछले कुछ महीनों से भोपाल में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

धाकड़ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दर्शक कंगना को एजेंट अग्नि के रूप में देख सकेंगे।

रजनीश रैजी घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म के 1 अक्टूबर को रिलीज होने की संभावना है।

Share This Article