लोहरदगा में पिकनिक मना रहे युवकों से हथियार बंद अपराधियों ने की लूटपाट

रोहित ने पुलिस को बताया है कि अपराधकर्मी खुद को PLFI Naxalite Organization का दस्ता बता रहे थे।

News Update
1 Min Read

लोहरदग़ा: मामला Jharkhand के लोहरदगा जिला का है जहां पुर थाना क्षेत्र के साल की पंचायत (Jury) के अंतर्गत लोहरदगा टोरी रेलखंड (Rail Section) के 33 नंबर पुल के नजदीक पिकनिक मनाने गए युवकों से बुधवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटपाट का मामला सामने आया है।

जान से मारने की धमकी देते हैं

इस लूटपाट का शिकार थाना क्षेत्र के चौकीदार का बेटा भी हुआ। बता दे की बाबत सुकुमार के चौकीदार (Watchman) दिनेश राम के पुत्र रोहित कुमार ने पूर्व थाना में दिए आवेदन में बताया कि जब वह बुधवार को 5 अप्रैल के दिन अपने दोस्तों के साथ 33 नंबर रेलवे पुल के पास पिकनिक मनाने गए तब, दोस्तों के साथ खाना बना रहे थे तभी अचानक आठ- दस की संख्या में वाहन हथियारबंद वर्दीधारी अपराधी उनके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं और 4 हजार भी लूट कर चले जाते हैं।

रोहित ने पुलिस को बताया है कि अपराधकर्मी खुद को PLFI Naxalite Organization का दस्ता बता रहे थे।

Share This Article