येरेवन: अर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोल पशिनयान ने कहा है कि यदि संसद मंजूरी दे तो सत्तारूढ़ पार्टी समय से पहले चुनाव कराने के लिए तैयार है।
पाशिनायन ने सोमवार को यहां एक रैली में कहा, चलिए एक और चुनाव करते हैं और देखते हैं कि लोग किसका इस्तीफा मांगते हैं।
साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से अक्टूबर में एक नया संविधान अपनाने के लिए राष्ट्रीय जनमत संग्रह कराने की भी अपील की।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम एक राष्ट्रीय जनमत संग्रह के जरिए इस साल के अक्टूबर में एक नया संविधान या संवैधानिक संशोधनों को अपनाने के लिए प्रयास करें।
इसमें से संभावित विकल्प सेमी-प्रेसिडेंशियल सिस्टम में जाने का है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया को नेशनल असेंबली, सरकार, राष्ट्रपति, राजनीतिक बलों और नागरिक समाज के साथ मिलकर पूरा करना चाहिए।
बता दें कि उनकी यह टिप्पणी पशिनयान और अर्मेनियाई सेना के जनरल स्टाफ के बीच बढ़ते तनाव और विपक्षी दलों द्वारा सरकार के इस्तीफे की मांग के बाद आई है।