लोहरदगा: जिला पुलिस ने सब जोनल कमांडर गोविन्द विरिजिया (Sub Zonal Commander Govind Virijiya) की निशानदेही पर कोरगो जंगल (Korgo Jungle) में चलाये गये सर्च अभियान में भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार एवं गोली का जखीरा बरामद किया है।
अब तक सर्च अभियान में सुरक्षाबलों (Search Operation) ने एक इंसास राइफल, एक SLR Rifle, दो 303 राईफल, एक सेमी ऑटोमेटिक राईफल एवं 500 से अधिक गोलियां बरामद की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने शुक्रवार को दी।
चन्द्रभान पाहन की इलाज के दौरान मौत हो गयी
उल्लेखनीय है कि कोरगो जंगल में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भाकपा माओवादी (CPI Maoist) के दो उग्रवादियों चन्द्रमान पाहन उर्फ सीबीपाहन तथा गोविन्द विरिजिया को पकड़ा था।
जख्मी होने के कारण चन्द्रभान पाहन की इलाज के दौरान मौत (Death) हो गयी थी।