किश्तवाड़: जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में गुरुवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Army Helicopter Crash) हो गया। पायलट और सह-पायलट को घायल (Pilot and Co-Pilot Injured) हालत में मौके से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है।
सैन्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सेना का एक ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ (Dhruv Helicopters Kishtwar) जिले के मारवाह इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पायलटों को चोटें आई हैं।
पुलिस व सेना मौके पर पहुंच गई
हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) का पता चलते ही स्थानीय लोग तथा पुलिस व सेना मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव अभियान (Relief and Rescue Operation) शुरू कर दिया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।