गुमला: गुमला सदर थाना क्षेत्र के खोरा जामटोली गांव में अपराधियों ने बुधवार देर रात आर्मी जवान परना उरांव (Army Jawan Parna Oraon) के घर पर हमला कर दिया गया।
बताया जाता है कि चार से पांच की संख्या में अज्ञात अपराधी (Criminal) धारदार हथियार से लैस होकर घर पहुंचे थे।
इन्होंने आर्मी जवान (Army Jawan) के सर पर वार कर दिया । बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी बुद्धेश्वरी देवी भी हमले में जख्मी हो गयी।
घटना के बाद परिजनों के द्वारा दोनों को अस्पताल (Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत आर्मी जवान को मृत घोषित कर दिया ।
आर्मी जवान छुट्टी में आया था अपने घर
जबकि पीड़िता का उपचार सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में जारी है। मृतक के भाई सोमनाथ लकड़ा ने बताया कि आर्मी जवान दिल्ली में पोस्टेड थे।
वह पांच जनवरी 2023 को छुट्टी में अपने घर आया था। घटना के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है, वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।