रांची: राजधानी रांची (Ranchi) के बरियातू (Bariatu) क्षेत्र से जुड़े आर्मी लैंड स्कैम (Army Land Scam) के आरोपी कोलकाता (Kolkata) के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से 3 दिनों तक पूछताछ करने के बाद सोमवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम (ED) ने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिग एक्ट) कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि ED द्वारा तीन दिनों की पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं।
7 जून को कोलकाता से हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि ED ने 7 जून को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोलकाता से ही अरेस्ट किया था।
रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री की जांच ED कर रही है।
इस मामले में अब तक ED रांची के पूर्व DC छवि रंजन समेत आठ लोगों को रेस्ट कर जेल भेज चुकी है।
अब तक इन आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी
रांची के पूर्व DC छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम।