श्रीनगर: सेना ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोपियां के जैनपोरा इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गये थे और लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने कहा, ‘‘सेना ने आज सिपाही चव्हाण रोमित तानाजी और सिपाही संतोष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 19 फरवरी 2022 को शोपियां जिले के चेरमार्ग में सर्वोच्च बलिदान दिया।’’
उन्होंने कहा कि यहां बादामी बाग छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी. पी. पांडे और सभी रैंक के जवानों ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही संतोष यादव (28) वर्ष 2015 में सेना में शामिल हुए थे और वह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तड़वा गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी है।
उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी गरिमा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।’’