गुमला: देश की वायु सीमा (Air Range) की प्रहरी सेना में उत्कृष्ट रोजगार (Employement) के अवसर उपलब्ध हैं।
गुमला (Gumla) के युवाओं को इसकी पूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से वायुसेना (Air Force) की टीम ने आज उपायुक्त सुशांत गौरव से मुलाकात की।
पुरुषों के साथ महिलाओं के लिए भी भर्ती अभियान
अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन ने बताया कि इस बार पुरुषों के साथ महिलाओं के लिए भी भर्ती अभियान (Recruitment Drive) चलेगा।
उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए वेबसाइट (Website) https : agnipathvayu.cdac.in पर रजिस्ट्रेशन (Registration) किया जा सकता है।
उपायुक्त सुशांत गौरव ने अधिक से अधिक युवाओं को इस अवसर का फायदा उठाने की अपील की।
अग्निवीर योजना के लिए 7 नवंबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि
उल्लेखनीय है कि अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) से सेना में भर्ती होने के लिए 07 नवंबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) भरने की तिथि निर्धारित है।
इस दौरान एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुदीप्त राज, वायु सेना विंग कमांडर प्रदीप रेड्डी, जिला रोजगार पदाधिकारी राम बारिक के अलावा अन्य उपस्थित थे।