Army Vehicle Accident: लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Army Vehicle Accident) हो गई।
इस हादसे में झारखंड के सिमडेगा जिले के हवलदार किशोर बाड़ा और सिपाही सूरज कुमार शहीद हो गए। इस हृदयविदारक घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सीएम हेमंत सोरेन ने की श्रद्धांजलि अर्पित
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “लद्दाख में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से झारखंड के वीर सपूत समेत एक अन्य जवान शहीद हो गए।
यह समाचार अत्यंत दुःखद है। मरांग बुरु शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस विकट घड़ी में दुख सहने की शक्ति दें।”
सेना के वीर सपूतों की हुई पहचान
इस हादसे में शहीद होने वाले जवानों की पहचान हवलदार किशोर बाड़ा (झारखंड, सिमडेगा) और सिपाही सूरज कुमार के रूप में हुई है। ये दोनों जवान देश की सेवा में समर्पित थे और अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए।
लद्दाख में बढ़ते सड़क हादसे
लद्दाख का दुर्गम इलाका और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। सेना के जवान विषम परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, जहां जोखिम हमेशा बना रहता है।
शहीद जवानों को अंतिम विदाई की तैयारी
शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को जल्द ही उनके पैतृक गांव लाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।