झारखंड-बिहार की सीमा पर बिहार ले जाए जा रहे करीब एक सौ बोतल देशी शराब जब्त

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा गोड्डा: झारखंड-बिहार की सीमा पर हनवारा पंचायत भवन के पास चेकपोस्ट होकर बिहार ले जाए जा रहे करीब एक सौ बोतल देशी शराब को हनवारा पुलिस ने गुरुवार को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार एक युवक द्वारा बोरा में पैक कर करीब एक सौ बोतल देशी शराब को बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही शराब ले जा रहे युवक ने शराब से भरी बोरा को फेंक कर भागने में सफल रहा।

गश्ती दल द्वारा बोरा की गहन तलाशी लेने के बाद बोरा में 300 मिलीलीटर का एक सौ बोतल चैम्पियन कंट्री स्प्रिट शराब जब्त किया गया। हालांकि हनवारा थाना क्षेत्र के तहत अवैध कारोवार का धंधा कोई नई बात नहीं है।

रात के अंधेरे में बिहार के दर्जनों शराब कारोबारीयों द्वारा झारखंड स्थित लाइसेंसी शराब दुकान से काफी मात्रा में अवैध रूप से शराब खरीद कर हनवारा पुलिस को चकमा देते हुए झारखंड सीमा को पार किया जाता है और उक्त अवैध शराब को काफी ऊंचे कीमत पर बिहार में बेचा जाता है।

Share This Article