धनबाद सदर अस्पताल में 24 घंटे इलाज की व्यवस्था, ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सिस्टम शुरू, जानें कैसे लें अप्वाइंटमेंट

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: सदर अस्पताल में 24 घंटे इलाज की व्यवस्था की गई है। मरीजाें काे बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य सप्ताह के सातों दिन तीन पाली में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

साथ ही डीएमएफटी पीएमयू टीम व डीसीआईपी इंटनर्स की ओर से ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है।

डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा अन्य मेडिकल ऑफिसर, पारा मेडिकल कर्मी के साथ अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं।

सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे इलाज के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।

इस तरह ले सकते हैं सदर अस्पताल के डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट

- Advertisement -
sikkim-ad

अप्वाइंटमेंट लेने के लिए “hospital.egovdhn.in’ पोर्टल पर जाकर साइन अप करना होगा। फिर नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, उम्र अाैर ब्लड ग्रुप का विवरण देना होगा।

प्रोफाइल में लॉग इन करने हेतु पासवर्ड का निर्माण करना है।

ईमेल आईडी अाैर पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन कर तिथि एवं समय का चुनाव करना है।

इसके पश्चात अप्वाइंटमेंट बुक कर दिया जाएगा तथा इसकी जानकारी संबंधित के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

Share This Article