सिमडेगा: कोलेबिरा पुलिस ने दुष्कर्म (Rape) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के लतापानी निवासी अवकाश टेटे पिता आह्लाद टेटे उम्र 20 वर्ष, अमन डुंगडुंग पिता विश्राम डुंगडुंग उम्र 20 वर्ष, बांसबहाल निवासी रोहित कुल्लू पिता नोवाल कुल्लू उम्र 19 वर्ष शामिल हैं।
कोलेबिरा पुलिस ने (Kolebira Police) इन्हें सिमडेगा के बीरू, फुलवाटांगर पुलिस कैंप के समीप से गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपी कोलेबिरा में पीड़िता के गांव आए हुए थे।
किशोरी के साथ तीन आरोपियों ने किया दुष्कर्म
आरोपी पुलिस के आने की सूचना पर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा।
विदित हो कि सिमडेगा जिले में 5 जून को कोलेबिरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीया आदिवासी किशोरी के (Tribal Teenager) साथ तीन आरोपियों ने दुष्कर्म किया था।
पीड़िता ने बताया कि तीनों लड़कों ने किसी को इस घटना में जानकारी नहीं देने की धमकी भी दी थी।
जिस कारण वह किसी को बता न सकी। पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए तो पता चला कि वह गर्भवती (Pregnant )है।
पीड़िता की मां ने दर्ज कराया मामला
पीड़िता की मां ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। इस मामले पर कोलेबिरा SHO ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में छापामारी की।
महज 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया।