Deoghar Cyber Crime : देवघर में Government Scheme का लाभ दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। Kunda थाना के चित्तोलोढ़िया व देवीपुर थाने के खिरौंधा गांव के पीछे झाड़ी में छापेमारी कर पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो संगठित होकर साइबर अपराध कर रहे थे।
इनपर PM की योजनाओं का अधिकारी बनकर आमलोगों से ठगी करने का आरोप है।