Lohardaga Child Death : लोहरदगा (Lohardaga) जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के अर्रू पतरा टोली (Arru Patra Toli) में गुरुवार को इमली तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े 15 वर्षीय बालक अभिषेक कुजूर की पेड़ से गिरने से मौत हो गई।
मामले में स्थानीय निवासी ने बताया कि बुत्ता कुजूर का पुत्र अभिषेक इमली पेड़ (Tamarind Tree) पर चढ़कर इमली झाड़ रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से वह सिर के बल नीचे गिर गया।
जिसके बाद गम्भीर हालत में परिजन और ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) सेन्हा लेकर पहुंचे जहां डा. राजीव कुमार ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई थी।
मामले में प्रशिक्षु IPS सह सेन्हा थाना प्रभारी वेदांत शंकर ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद गश्ती दल में शामिल ASI अलबिना लकड़ा द्वारा दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी गई है।