High Court judge Arun Kumar Rai : झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को ज्यूडिशियल कमिश्नर (Justice Commissioner) अरुण कुमार राय ने हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर हाई कोर्ट के सभी जज, रजिस्ट्रार जनरल, महाधिवक्ता राजीव रंजन, DGP , एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाई कोर्ट की अध्यक्ष रितु कुमार, अधिवक्ता धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
31 जनवरी को न्यायिक अधिकारी अरुण कुमार राय की हाई कोर्ट के Judje के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई थी। 18 जनवरी को Supreme Court Collegium ने अरुण कुमार राय को झारखंड हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी।
अरुण कुमार राय ने 5 मई 2012 को ज्यूडिशियल सर्विस ज्वाइन किया था। उन्होंने झारखंड के विभिन्न स्थानों पर ज्यूडिशियल ऑफिसर के रूप में कार्य किया। वे रांची सिविल कोर्ट में ज्यूडिशियल कमिश्नर के रूप में कार्य कर रहे थे।