कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के कोच अरुण लाल 66 वर्ष की उम्र में दूसरी शादी की तैयारी में जुट गए हैं।
अरुण लाल 38 साल की बुलबुल साहा से आगामी दो मई को शादी करेंगे।
बुलबुल उनसे उम्र में 28 साल छोटी हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी का फैसला लिया है।
दो मई को कोलकाता के एस्प्लानेड में स्थित पीयरलेस होटल में दोनों की शादी होगी। इसका आमंत्रण पत्र सामने आया है जिसमें लिखा है कि बुलबुल और अरुण लाल अपनी शादी के रिसेप्शन में आपको आमंत्रित कर रहे हैं।
दोनों की शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। दोनों की कई सारी तस्वीरें भी फेसबुक, ट्विटर और अन्य प्लेटफार्म पर वायरल हैं।
अब उनकी दूसरी शादी खेल जगत में कौतूहल बनी हुई है
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रहे अरुण लाल का जन्म अगस्त 1955 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। उन्होंने पहली शादी रीना से की थी लेकिन दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए थे।
रीना फिलहाल बीमार भी रह रही हैं और खबर है कि अरुण ने दूसरी शादी करने से पहले उनसे सहमति भी ली है।
अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही सगाई की थी, जबकि लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। क्रिकेट छोड़ने के बाद अरुण लाल बंगाल क्रिकेट टीम के कोच हैं।
लंबे समय तक कमेंट्री भी करते रहे थे। हालांकि 2016 में उन्हें कैंसर हुआ था जिसके बाद कमेंट्री छोड़ दी थी लेकिन इलाज के बाद उन्होंने कैंसर को मात देकर बंगाल टीम की कोचिंग की कमान संभाली थी।
क्रिकेट करियर में 16 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेलने वाले अरुण लाल ने टेस्ट में 729 और वनडे में 122 रन बनाए हैं। अब उनकी दूसरी शादी खेल जगत में कौतूहल बनी हुई है।