इस कांग्रेस नेता को दिल्ली पुलिस ने अमित शाह के फेक वीडियो मामले में किया अरेस्ट

Digital Desk
1 Min Read

Arun Reddy Arrest : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) Fake Video को Viral करने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने  Congress के अरुण रेड्डी (Arun Reddy) नाम के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

अरुण रेड्डी भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल सेल (Social Cell) के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस के अनुसार रेड्डी को फेक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फोन से प्रूफ मिटाने का प्रयास

पुलिस ने बताया कि रेड्डी द्वारा फोन से सबूत (Proof) मिटाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने फोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच (Forensic Test) के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि एक फर्जी वीडियो  में अमित शाह को ST, SC, OBC का आरक्षण हटाने की बात कहते हुए दिखाया गया है।

Share This Article