Arvind Kejriwal In Haryana Assembly : शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार में शरीक हुए।
जगाधरी में Road show के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी रगों में हरियाणा का खून बह रहा है। भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मुझे 5 महीने तक जेल में रखा और रह-तरह की यातनाएं दी।
इसके बाद भी मैं नहीं टूटा। इन्हें पता नहीं था कि एक हरियाणवी को तोड़ा नहीं जा सकता। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में हमारी पार्टी किंगमेकर होगी।
आम आदमी पार्टी को इतनी सीटें मिलने जा रही हैं कि हमारे बिना कोई सरकार नहीं बना सकेगा। इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देकर देखिए।
केजरीवाल ने कहा…
कभी जगाधरी पीतल के काम का गढ़ होता था, लेकिन भाजपा ने इस राज्य को सिर्फ करप्शन दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने जिस तरह से दिल्ली में काम किया है, उसी तरह हरियाणा में भी करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मेरे साथ जो भी किया, उसका बदला हरियाणा का बच्चा-बच्चा लेगा। इन लोगों ने मुझे जेल भेजा और हरियाणा वाले अब इन्हें बाहर भेजेंगे।
इन्हें कोई अपनी गली और गांव में नहीं घुसने देता। मैं जेल में था तो इन लोगों ने मेरे विधायकों को खरीदने की बहुत कोशिश की, लेकिन हमारा एक भी MLA नहीं टूटा।
केजरीवाल ने कहा, ‘भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद जब लौटे थे तो माता सीता को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी। मैंने भी यही फैसला लिया। मैंने तय किया कि जनता जब मुझे CM की कुर्सी पर बिठाएगी, तभी सत्ता में रहूंगा अन्यथा CM पद की कोई जरूरत नहीं है।’