शराब नीति घोटाले में ED के सामने पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या दिया तर्क…

हालांकि, केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने ED को जवाब लिखकर जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताया

News Aroma Media
7 Min Read
#image_title

Delhi Liquor Scam: ED शराब नीति घोटाले (ED Liquor Policy Scam) में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले (Money Laundering Related Cases) की जांच कर रही है।

दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नोटिस भेजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है।

हालांकि, केजरीवाल आज ED के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने ED को जवाब लिखकर जांच एजेंसी के नोटिस को राजनीति से प्रेरित और गैर कानूनी बताया।

शराब नीति घोटाले में ED के सामने पेश नहीं अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या दिया तर्क… - Arvind Kejriwal did not appear before ED in liquor policy scam, know what argument he gave…

केजरीवाल घेरे में

उधर, कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले पर लगे आरोपों में सच्चाई है। ये पूरा मामला चोरी और सीना-जोरी का है। चोर की दाढ़ी में तिनका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आपने पॉलिसी निकाली और फिर पॉलिसी वापस ले ली। बिक्री 13500 करोड़ बढ़ी और राज्य को 300 करोड़ मिले। राजस्व कैसे कम हुआ? मनीष सिसोदिया के पास अधिकारियों को बुलाया गया और उनसे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए । इसी तरह जब पंजाब की बात आती है, तो वहां खुलेआम डकैती होती है।

शराब नीति घोटाले में ED के सामने पेश नहीं अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या दिया तर्क… - Arvind Kejriwal did not appear before ED in liquor policy scam, know what argument he gave…

ये उनके डर को बताता है

उधर, BJP ने कहा कि केजरीवाल का ED के सामने पेश न होना, उनके डर को बताता है। BJP प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने कहा, केजरीवाल का एजेंसी के सामने पेश न होना, एक तरह से डर को दिखाता है, स्वीकृति को दिखाता है कि हां मैंने गलती की है।

दिल्ली के शराब घोटाले के किंग-पिंग केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि हां, शराब घोटाले में मेरा हाथ है। इसके पीछे जो बेतहाशा भ्रष्टाचार हुआ है, उसमें मैं भी शामिल हूं। वरना डरने की क्या आवश्यकता थी!

शराब नीति घोटाले में ED के सामने पेश नहीं अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या दिया तर्क… - Arvind Kejriwal did not appear before ED in liquor policy scam, know what argument he gave…

ED नया समन जारी कर सकती है

सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल के इनकार करने के बाद ED उन्हें नया समन जारी कर पूछताछ के लिए आगे की तारीख दे सकती है।

केजरीवाल और मान सिंगरौली जाएंगे

अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का आज मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो है। कुछ ही देर में सीएम केजरीवाल सिंगरौली के लिए रवाना होंगे।

केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर

केजरीवाल को ED के समन पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “ये बात देश ही नहीं पूरी दुनिया देख रही है कि केंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है।

उन्हें इतना घमंड हो गया है कि वो हर छोटे दल को कुचलना और मसलना चाहते हैं। आप एक बढ़ती हुई राष्ट्रीय पार्टी है और BJP सरकार इसे कुचलने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।”

शराब नीति घोटाले में ED के सामने पेश नहीं अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या दिया तर्क… - Arvind Kejriwal did not appear before ED in liquor policy scam, know what argument he gave…

ED का समन गैर कानूनी

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने समन का ED को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ED का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा, ये नोटिस BJP के कहने पर भेजा गया, ताकि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार पर न जा पाऊं। ED इस नोटिस को तुरंत वापस ले। (इनपुट- पंकज जैन)

केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए पोस्टर

BJP ने दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। पोस्टर पर लिखा है, “केजरीवाल सच बोलो शराब घोटाले पर अपना मुंह खोलो”। इन पोस्टर में केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की गई है।

क्या है मामला?

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति का ऐलान किया। उन्होंने बताया था कि नई शराब नीति लागू होने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ जाएगी।

ये ऐलान करते समय दो बड़े तर्क दिए गए। पहला- माफिया राज खत्म होगा। दूसरा- सरकारी खजाना बढ़ेगा। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी लागू भी कर दी गई।

8 जुलाई 2022 को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में सिसोदिया पर आरोप लगा कि उन्होंने गलत मकसद के साथ नई शराब नीति तैयार की।

लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों (Licensed Liquor Dealers) को अनुचित लाभ पहुंचाया। और तो और कथित तौर पर एलजी और कैबिनेट की मंजूरी लिए बगैर ही शराब नीति में अहम बदलाव भी कर दिए।

नई शराब नीति जब लागू हुई थी, तब तत्कालीन डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग था। ऐसे में यह नई शराब नीति आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए गले की फांस बन गई।

शराब नीति घोटाले में जांच कर रही CBI और ED ने दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया था। इसके बाद संजय सिंह भी जेल जा चुके हैं। अब केजरीवाल को ED  ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

इससे पहले CBI भी इसी केस में 6 महीने पहले केजरीवाल से पूछताछ कर चुकी है। तब CBI ने 9 घंटे में केजरीवाल से 56 सवाल पूछे गए थे।

शराब नीति घोटाले में ED के सामने पेश नहीं अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या दिया तर्क… - Arvind Kejriwal did not appear before ED in liquor policy scam, know what argument he gave…

AAP के तीन बड़े नेता हो चुके गिरफ्तार

ED ने पिछले दिनों संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ED ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के दूसरे मामले में पिछले साल मई में आप सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था।

सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) पर कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में ये कार्रवाई की गई थी। आरोप है कि सत्येंद्र जैन द्वारा फर्जी कंपनियों के जरिये आए पैसे का उपयोग भूमि की सीधी खरीद के लिए या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था। हालांकि, अभी वे बीमारी के चलते सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर हैं।

शराब नीति घोटाले में ED के सामने पेश नहीं अरविंद केजरीवाल, जानिए क्या दिया तर्क… - Arvind Kejriwal did not appear before ED in liquor policy scam, know what argument he gave…

CBI ने 17 अगस्त 2022 को नई आबकारी नीति (2021-22) में धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी के आरोप में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज किया था।

CBI का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की। शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर CBI ने उन्हें इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।

Share This Article