Arvind Singh Lovely Resignation : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) चलने के दौरान Delhi कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली (Arvind Singh Lovely) ने Resign दे दिया है।
अरविंदर सिंह लवली ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि Delhi Congress इकाई आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन के खिलाफ थी।
‘AAP’ कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी।
इसके बाद भी पार्टी ने दिल्ली में ‘आप’ के साथ गठबंधन करने का फैसला किया।
अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि यह पत्र में बहुत भारी दिल से लिख रहा हूं।
पार्टी में खुद को एकदम लाचार मैं महसूस करता हूं। यही वजह है कि अब दिल्ली के अध्यक्ष पद पर मैं बना नहीं रह सकता। पार्टी ने मुझपर भरोसा किया, जिसका मै तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
बता दें कि दिल्ली की सात सीटों में से तीन पर Congress ने उम्मीदवार उतारा है, जबकि चार सीटों पर ‘AAP’ के उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं।
पिछले दिनों अरविंदर सिंह लवली ने कहा था कि कांग्रेस की दिल्ली इकाई जनता से जुड़े स्थानीय मुद्दों से निपटने के लिए राजधानी की उन तीन सीटों के लिए अलग से घोषणापत्र जारी करेगी, जिन पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।