डोना वेकिच को हराकर आर्यना सबालेंका पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची

News Desk
2 Min Read

मेलबर्न: आर्यना सबालेंका (Aryana Sabalenka) ने क्रोएशिया (Croatia) की डोना वेकिच (Donna Vekich) को बुधवार को 6-3, 6-2 से हराकर अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल (Australian Open Semi-Finals) में प्रवेश कर लिया।

सबालेंका इस वर्ष से पहले ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) के चौथे राउंड से आगे नहीं जा पायी थी।

डोना वेकिच को हराकर आर्यना सबालेंका पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची- Aryna Sabalenka reached the semi-finals for the first time by defeating Donna Vekich

वेकिच के खिलाफ आर्यना सबालेंका की दूसरी जीत

मेलबर्न (Melbourne) में उन्होंने अभी तक कोई सेट नहीं गंवाया है। उन्होंने सत्र की शुरूआत से अपना अपराजेय क्रम नौ मैच पहुंचा दिया है।

उन्होंने Vekich को एक घंटे 49 मिनट तक चले मैच में हराया। सात करियर मुकाबलों (Career Events) में यह वेकिच के खिलाफ उनकी दूसरी जीत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सबालेंका ने न केवल Australian Open में कोई सेट नहीं गंवाया है बल्कि 2023 में अब तक कोई तीन सेटों का मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने सभी नौ मैच लगातार सेटों में जीते हैं।

डोना वेकिच को हराकर आर्यना सबालेंका पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची- Aryna Sabalenka reached the semi-finals for the first time by defeating Donna Vekich

सबालेंका का यह चौथा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल

24 वर्षीय सबालेंका का यह चौथा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल (Grand Slam Semifinals) है। उनका अपने मेजर एकल फाइनल में पहुंचने के लिए पोलैंड (Poland) की सरप्राइज पैकेज माग्दा लिनेट से मुकाबला होगा जिन्होंने इससे पहले केरोलिना प्लिसकोवा (Karolina Pliskova) पर 6-3, 7-5 से सनसनीखेज जीत दर्ज की और अपने पहले मेजर सेमीफाइनल में पहुंच गयीं।

सबालेंका ने इससे पहले लिनेट से अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। सबालेंका अब तक ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में अपने करियर में 0-3 से पीछे है लेकिन लिनेट के खिलाफ वह प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी।

Share This Article