झारखंड : ईद, सरहुल और रामनवमी पर कड़ा पहरा, माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेशानुसार, सभी पुलिसकर्मी अगले आदेश तक ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में संबंधित एसपी, डीआईजी और आईजी अपनी स्वीकृति से अवकाश दे सकते हैं

News Update
2 Min Read
#image_title

Policemen Holidays : झारखंड सरकार ने ईद, सरहुल और रामनवमी (Eid, Sarhul and Ramnavami) के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

डीजीपी अनुराग गुप्ता (DGP Anurag Gupta) के आदेशानुसार, सभी पुलिसकर्मी अगले आदेश तक ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में संबंधित SP, DIG और IG अपनी स्वीकृति से अवकाश दे सकते हैं।

समीक्षा बैठक में लिए गए अहम फैसले

बुधवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, एसएसपी और एसपी शामिल थे। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी उपद्रव को सख्ती से कुचला जाएगा और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई होगी।

डीजीपी के सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

त्योहारों के जुलूसों के मार्गों का भौतिक सत्यापन कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

धार्मिक स्थलों और जुलूसों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाए।

संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए, जहां पहले सांप्रदायिक घटनाएं हुई हैं।

सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जाए और अफवाहों के प्रसार पर त्वरित कार्रवाई हो।

पुलिस की जनता से अपील

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने राज्यवासियों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Share This Article