लंदन/नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पूरी करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे। लंदन पहुंचते ही राहुल गांधी नए लुक में नजर आएं।
महीनों तक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी थी, जिसकी पूरे देश में काफी चर्चाएं भी हो रही थी। अक्सर लोग उनकी दाढ़ी को लेकर सवाल कर रहे थे।
लेकिन लंदन पहुंचते ही राहुल गांधी ने महीनों से बढ़ाई हुई अपनी दाढ़ी सेट करवा ली साथ ही बाल भी छोटे करा लिए और वापस अपने पुराने रूप में आ गए हैं। नए लुक के साथ Coat and Tie पहने राहुल गांधी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ विषय पर छात्रों को करेंगे संबोधित
बता दें कि राहुल गांधी सातदिवसीय दौरे की शुरुआत कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में लेक्चर के साथ करेंगे। इस दौरान भारतीय प्रवासी समूह को भी संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ (‘Learning to Listen in the 21st Century’) विषय पर छात्रों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह ‘बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी’ और इंडिया चाइना रिलेशंस (‘Big Data and Democracy’ and India China Relations) पर भी बात करेंगे।
कैम्ब्रिज जेबीएस ने ट्वीट कर कहा कि हमारा कैम्ब्रिज भारत के प्रमुख विपक्षी दल के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का स्वागत कर खुश हैं। वह आज लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी के विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस को संबोधित करेंगे।
बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि मैं अपने मातृ संस्थान यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाकर वहां लेक्चर देने को लेकर उत्सुक हूं। मैं वहां बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित भी करूंगा।
इस दौरान जियोपॉलिटकल, इंटरनेशनल रिलेशंस, डेटा और डेमोक्रेसी सहित कई मुद्दों पर प्रतिभावान छात्रों से बात करूंगा इस महीने की शुरुआत में, बिजनेस स्कूल ने Twitter पर आगामी यात्रा की पुष्टि की थी।
2022 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एक बयान हुआ था वायरल
बता दें कि राहुल गांधी साल 2022 में भी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) गए थे। उस समय यूनिवर्सिटी में उनके बयान को लेकर खूब बवाल हुआ था। राहुल गांधी ने ‘Ideas For India कांफ्रेंस में मोदी सरकार पर हमला बोला था।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को काम नहीं करने दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी भारत को फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा था कि भाजपा (BJP) लोगों की आवाज को दबा रही है। जबकि हम लोगों की आवाज को सुनने के लिए काम कर रहे हैं।